Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण विकराल रूप ले चुका है. आलम यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. हवा में घुली जहरीली हवा अब लोगों को स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है. लोगों को सांस लेने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके साथ लोगों को खांसी, घबराहट और आखों में जलन जैसी समस्याएं भी अनुभव हो रही है. खासकर अस्थमा और दिल के मरीजों के लिए यह संकट की घड़ी है. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. वहीं, दिल्ली में गंभीर हो चुके वायु प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है. आपको बता दें कि एक और धुंध भरे दिन में, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता रविवार को भी गंभीर बनी रही. और वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 482 रहा.
#WATCH | To mitigate pollution, water was sprinkled through anti-smog guns near the NDMC Civic Centre area.
The air quality in Delhi continues to be in the 'Severe' category as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/el0qpY3Sf7
— ANI (@ANI) November 5, 2023
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आया नगर स्टेशन पर पीएम 2.5 416 और पीएम 10 440 दर्ज किया गया, दोनों गंभीर श्रेणी में जबकि सीओ 126 मध्यम श्रेणी में था. बवाना में पीएम 2.5 500 पर पहुंच कर गंभीर श्रेणी में आ गया, जबकि पीएम 10 482 पर भी गंभीर श्रेणी में आ गया. सीओ मध्यम श्रेणी में 105 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 के स्टेशन पर पीएम 10 500 और पीएम 2.5 465 (गंभीर) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 105, मध्यम श्रेणी और एनओ2 54, संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 495 और पीएम 10 454 के साथ गंभीर श्रेणी में थी, जबकि सीओ 104 (मध्यम) और एनओ2 32 (संतोषजनक) तक पहुंच गया.
#WATCH | Delhi: ANI drone camera footage from the Kalindi Kunj area shows a thick layer of haze in the air. Visuals shot at 9:15 am today.
The air quality in Delhi continues to be in the 'Severe' category as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/6yfIjGq0kV
— ANI (@ANI) November 5, 2023
आईटीओ पर पीएम 2.5 420 पर दर्ज किया गया, जो इसे गंभीर श्रेणी में रखता है, जबकि पीएम 10 298 पर पहुंच गया, जो इसे खराब श्रेणी में रखता है. रविवार को एनओ2 104 (मध्यम) और सीओ 102 (मध्यम) दर्ज किया गया.
Source : News Nation Bureau