Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर अपने रिकॉर्ड लेवल पर बह रहा है. दिल्ली के निचले इलाके डूबने की कगार पर हैं. घरों में पानी घुस गया है, लोग घर से बेघर हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जलभराव वाले सभी इलाकों के सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, जिन इलाकों में जलभराव है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
"Closing all government and private schools in the areas where there is water-logging," tweets Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/QI5QihxMGh
— ANI (@ANI) July 13, 2023
वहीं, दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पहली बार यमुना के पानी का स्तर इतना बढ़ा है. 1978 में जब दिल्ली में बाढ़ आई थी उससे करीब 1.5 मीटर ज्यादा पानी इस बार आया है. जब जलस्तर इतना ऊंचा हो जाएगा तो यमुना अपने तट से बाहर निकलेगी...पानी के बहाव को काबू में नहीं किया जाता है. हम लोगों को लगातार नकाल रहे हैं। हमारे लिए लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का दौरा करेंगे. बाढ़ के कारण प्लांट बंद कर दिया गया है.
#WATCH | Civil Lines area of Delhi flooded, latest visuals from the area.
Several areas of the city are reeling under flood and water-logging as the water level of river Yamuna continues to rise following heavy rainfall and the release of water from Hathnikund Barrage. pic.twitter.com/UecZsfIBwb
— ANI (@ANI) July 13, 2023
यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ से ग्रस्त गाजियाबाद और दिल्ली के मिश्रित इलाके बदरपुर खादर से एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है बदरपुर खादर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप देख सकते हैं किस तरह से लोग अभी अंदर मौजूद हैं साथ ही ट्यूब में हवा भर के लोग बाहर निकलने की कोशिश करते हुए भी कैमरे में कैद हुए तो वही अंदर बाढ़ में फंसे लोग किस तरह से अपने अपने मवेशियों को बाहर निकाल रहे हैं यह तस्वीरें भी आप एक्सक्लूसिव देख सकते हैं...
Water level in Yamuna reaches 208.46 metres, low-lying nearby areas flooded
Read @ANI Story | https://t.co/UtFkp1XMvZ#YamunaWaterLevel #delhiflood #rain pic.twitter.com/r2nnuwRheL
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2023
राहत व बचाव कार्य के चलते एडीआरएफ की टीम सबसे पहले महिलाओं और छोटे बच्चों को बोट में बैठा रहे हैं, ताकि इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. साथ ही इनकी जरूरत के सामान को भी वोट के अंदर रखा जा रहा है. अभी भी बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और लोग बदरपुर खादर के मकानों में अंदर फंसे हुए हैं. तो वहीं एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर का कहना है 8th बटालियन एनडीआरफ गाजियाबाद की टीम रेस्क्यू करने के लिए यहां पहुंची है जब तक सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर नहीं निकाल दिया जाएगा तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा..70 से ज्यादा लोगों को इवेक्युएट कर लिया गया है.
Source : News Nation Bureau