Advertisment

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 88 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग की चेतावनी ने डराया

Delhi Rain: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हुई बारिश ने आज पिछले 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी बारिश से बुरा हाल है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Rain

Delhi Rain ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को हुई भीषण बारिश के साथ लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिल गया. इसके साथ ही झुलसाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोगों का मानसून का इंताजर भी खत्म हो गया. लेकिन दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने राहत के साथ-साथ लोगों की आफत भी ला दी है. राजधानी दिल्ली सीजन की पहली बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर पाई है. निचले इलाकों में जहां जलभराव का संकट पैदा हो गया है, वहीं सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही हैं, जिसके चलते सड़कों जाम की विकट समस्या खड़ी हो गई है. सड़कों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लेकिन यह तो बस शुरुआत है. अभी तो दिल्लीवालों को बरसात का पूरा सीजन देखना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हुई बारिश ने आज पिछले 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी बारिश से बुरा हाल है. 

दिल्ली में 28 जून 2024 को भारी बारिश

28 जून 2024 को दिल्ली में सुबह 4:30 बजे से 8:30 बजे तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कुछ स्थानों पर 64 से 124 मिमी (2.5 से 4.9 इंच) तक भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर 204 मिमी (8.03 इंच) से अधिक अत्यंत भारी बारिश भी हुई. साथ ही मध्यम से गंभीर गरज और बिजली, 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं. 

27 जून की रात 8:30 बजे से 28 जून की सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुख्य स्टेशनों पर दर्ज की गई बारिश इस प्रकार है:

- सफदरजंग: 228.1 मिमी (8.98 इंच)
- लोदी रोड: मौसम भवन: 192.8 मिमी (7.6 इंच)
- रिज: 150.4 मिमी (5.9 इंच)
- पालम: 106.6 मिमी (4.2 इंच)
- अयनगर: 66.3 मिमी (2.6 इंच)

पूर्वानुमान में, इस तारीख के लिए कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी. इस बारिश की घटना के दौरान समय-समय पर अबकास्ट चेतावनियाँ भी उपयोगकर्ताओं और मीडिया को साझा की गईं.

Source : News Nation Bureau

delhi rain Delhi Rain NCR Rain Heavy Rain Alert Delhi rain forecast Delhi Rain Latest News Delhi Rain Update heavy Rain in Delhi-NCR heavy Rain in Delhi heavy rain in delhi today
Advertisment
Advertisment
Advertisment