Delhi Rains: दिल्ली-NCR में जमकर बरसे बदरा, चि​पचिपी गर्मी में राहत भरी सांस

Delhi Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( Rain in Delhi NCR ) में लंबे इंतजार के बाद आज यानी मंगलवार को झमामझ बारिश हुई. बारिश की वजह से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Rains

Delhi Rains ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Delhi Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( Rain in Delhi NCR ) में लंबे इंतजार के बाद आज यानी मंगलवार को झमामझ बारिश हुई. बारिश की वजह से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं मौसम ​भी सुहावना हो गया. सुबह सड़कों और पार्कों आदि में लोगों को बारिश और खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते देखा गया. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर ( Delhi Monsoon ) में आज बारिश का अनुमान लगाया था. जिसके सुबह लगभग साढ़े आठ बचे तेज बारिश शुरू हो गई.

लंबे समय से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से निजात

दरअसल, दिल्ली में लंबे समय से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन बादल थे कि बरसने का नाम ही नहीं ले रहे थे. ऐसा तो तब था, जब मॉनसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है और गुजरात और महाराष्ट्र समेत दक्षिण के कई राज्यों में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. वहीं, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. आज सुबह हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई. दिल्ली के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश सुबह शुरू हो गई. 

दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के भीतर दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जबकि राजधानी के अलावा झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, बिजनौर, अमरोहा, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, नजीबाबाद, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी में बारिश की संभावनाएं जताई गईं. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी. 

Source : News Nation Bureau

rain heavy rain delhi rain delhi rains rain in delhi ncr Delhi Rain Latest News Delhi Rain Update Delhi weaher delhi rain today delhi rain updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment