दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की छत पर चिंगारी से मची अफरातफरी, सुरक्षित निकाले गए यात्री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर करीब 10:17 बजे धुआं और चिंगारी दिखी। इसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन खाली करने को कहा गया। इ

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की छत पर चिंगारी से मची अफरातफरी, सुरक्षित निकाले गए यात्री

दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर अफरातफरी (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ट्रेन की छत पर चिंगारी उठती दिखी। इसके बाद आननफानन में ट्रेन को राजीव चौक स्टेशन पर खाली कराया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर करीब 10:17 बजे धुआं और चिंगारी दिखी। इसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन खाली करने को कहा गया। इस अफरातफरी की वजह से दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर सेवा कुथ समय के लिए बाधित रही।

ट्रेन समयपुर बदली की ओर जा रही थी। डीएमआरसी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं उठा और घटना की जांच की जा रही है।

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया, समयपुर बदली की ओर जाने वाली ट्रेन के सबसे पीछे वाले कोच की एसी में धुआं देखा गया। ट्रेन को खाली कराने के बाद जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने अभिजीत के समर्थन में छोड़ा ट्विटर, लिखा-

घटना के दौरान मौजूद कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें छोटे धमाकों की भी आवाज सुनी। राजीव चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों में से एक है। घटना के बाद दूसरे ट्रेनों की सामान्य आवाजाही सुबह 11 बजे से शुरू हो सकी।

यह भी पढ़ें: नोएडा, लखनऊ, मैनपुरी में IAS अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल जीतने पर दिया यह खास गिफ्ट

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro dmrc rajiv chowk
Advertisment
Advertisment
Advertisment