Advertisment

नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में रिकॉर्ड शराब की बिक्री, आंकड़ां 24 लाख के पार...

डेटा रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 को 24,00,726 (24 लाख) शराब की बोतलें बेची गईं और 31 दिसंबर, 2022 को 20,30,664 (20 लाख) शराब की बोतलों की बिक्री हुई.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
liquor_sales

liquor_sales( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. हासिल आंकड़ों के मुताबिक, इस नए साल पर 24 लाख से ज्यादा बोतलों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल 2022 की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है. गौरतलब है कि, बीते साल 2023 के दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री 31 दिसंबर की तारीख को ही देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी तारीख को दर्ज किए गए आंकड़ों को पार कर गई. चलिए आइये इस पूरे आंकड़ों पर गौर करें...

दरअसलव डेटा रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 को 24,00,726 (24 लाख) शराब की बोतलें बेची गईं और 31 दिसंबर, 2022 को 20,30,664 (20 लाख) शराब की बोतलों की बिक्री हुई.

वहीं दिसंबर 2023 में दूसरी सबसे बड़ी बिक्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई, जिसमें 19,42,717 (19 लाख) बोतलें बेची गईं, जो त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग को दर्शाता है. तुलनात्मक रूप से, 2022 में, डेटा ने संकेत दिया कि एक ही दिन में 14,69,357 (14 लाख) बोतलें बेची गईं. साथ ही आंकड़ों में खुलासा हुआ कि, पूरे दिसंबर 2023 में, दैनिक शराब की बोतल की बिक्री लगातार 10 लाख से अधिक रही.

Excise department के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 के महीने में, दिल्ली में 635 दुकानों के माध्यम से कुल 4,97,80,240 (4.97 करोड़) बोतलें बेची गईं, जो 3,99,60,509 से काफी अधिक वृद्धि है. वहीं दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के माध्यम से 3.99 करोड़) बोतलें बेची गईं.

इसके अतिरिक्त, आंकड़ों से पता चला कि 30 दिसंबर, 2023 को कुल 17,79,379 (17.79 लाख) शराब की बोतलें बेची गईं, जो निरंतर मांग को दर्शाता है, जो साल 2022 में उसी दिन बेची गई 14,66,353 (14.66 लाख) बोतलों से वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं 2023 में सबसे कम बिक्री 5 दिसंबर को दर्ज की गई, जिसमें 12,84,222 (12.84 लाख) बोतलें बेची गईं, जबकि पिछले साल इसी दिन 13,81,531 (13.81 लाख) बोतलें बेची गई थीं.

Source : News Nation Bureau

delhi bottles Liquor Sales
Advertisment
Advertisment