Advertisment

दिल्ली में गिरा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 24 घण्टे में आए 607 केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, वहीं राजधानी में लंबे वक्त के बाद संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े भी गिरने लगे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Corona

Corona Update( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, वहीं राजधानी में लंबे वक्त के बाद संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े भी गिरने लगे हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के करीब 607 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 4 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 095 पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 854 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.22 फीसदी है. वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 40463 आरटीपीसीआर व अन्य जांच हुई हैं.

  • 24 घण्टे में आए 607 केस
  • 1.22 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2775 हुई
  • 24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत
  • 26,095 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  •  होम आइसोलेशन में 1860 मरीज
  •  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.14 फीसदी
  •  रिकवरी दर 98.44 फीसदी
  •  24 घंटे में सामने आए 607 केस, कुल आंकड़ा 18,54,774
  •  24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 854 मरीज, कुल आंकड़ा 18,25,904
  • 24 घंटे में हुए 49,928 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,58,75,606
    (RTPCR टेस्ट 40,463 एंटीजन 9465)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 10,868
  • कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2775 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 347 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 75 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 219 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. 148 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 104 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 37 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में कुल 1860 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,54,774 हो गया है। वहीं अब तक 18,25, 904 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Delhi Covid 19 cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment