देश की राजधानी दिल्ली के लिए आज राहत भरी खबर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Covid Infection) की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है. कोरोना के दूसरे लहर (Second Wave of Corona) में आग पहली बार राजधानी दिल्ली में कोरोना के 500 से कम नए मामलें आएं हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 487 नए मामले सामने आए हैं और 45 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1,058 लोग स्वस्थ भी हो गए. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से काफी नीचे चली गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 487 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1,058 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से जंग जीती है. दिल्ली में बीते कई दिनों से रोजाना दर्ज किये जाने वालों आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले भी 10 हजार के काफी नीचे आ गए हैं. बता दें कि16 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं.दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,27,926 हो गया है और अब तक 24,447 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी में फिलहाल 8,748 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.61% फीसदी पर आ गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.67% प्रतिशत हो गया है.
कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटों में यह 0.61% रही. राजधानी में रिकवरी रेट 97.67% हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.61% है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.71% और पॉजिटिविटी रेट 0.6% है.
अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है. देश में अभी कोरोना से संक्रमित 17,13,413 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है.
Source : News Nation Bureau