राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना ( Corona Case in Delhi ) के 1094 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामले बीते करीब ढाई महीने में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा, साढ़े 3 हजार के पार पहुंच गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घण्टे के दौरान आए हैं कोरोना वायरस के 1094 नए केस मिले हैं, जो 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं (10 फरवरी को आए थे 1104 केस).
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि 24 घण्टे के दौरान 2 मरीजों की मौत होने से सरकार के माथे चिंता की लकीर पड़ने लगी हैं. रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3705 हुई है, 13 फरवरी के बाद से सक्रिय कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है. (13 फरवरी को 3926 थी सक्रिय मरीजों की संख्या)
Source : News Nation Bureau