दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना केसों की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1354 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ही यहां कोरोना वायरस के 1354 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यहां कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में ही यहां कोरोना वायरस के 1354 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यहां कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई है. हालांकि इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 1400 से ज्यादा केस आए थे. इस तरह से कोरोना केसों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. इसके पीछे वजह दिल्ली में ​टेस्टिंग को घटाया जाना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज कोरोना टेस्टिंग 17732 रही है जो पिछले दिनों 30 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं संक्रमण दर दिल्ली में चिंता का विषय बना हुआ है. जो पॉजिटिविटी रेट पहले चार फीसदी तक चल रहा था अब वो 7.64% पर पहुंच गया है.

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले दर्ज किए गए थे. देश में बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में 19,509 वृद्धि दर्ज की गई. देश में पॉजिटिवटी रेट 0.05 प्रतिशत है. भारत में बीते 24 घंटे में 2,802 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,44,689 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. इस बीच, भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है। देशभर में कुल 3,27,327 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.89 करोड़ हो गई है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 189.48 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,34,46,113 सत्रों के माध्यम से हासिल  किया गया.

Source : News Nation Bureau

coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases Coronavirus news india coronavirus case update coronavirus case updatee UP Coronavirus News Coronavirus Uttar Pradesh Omicron Coronavirus Live Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment