भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए, जो लगभग दो महीनों में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पिछले 24 घंटों में कुल 509 मौतें दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां एक दिन के भीतर कोरोना के 29 केस सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि यहां कोरोना की वजह से लगातार तीसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत नहीं हुई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलएनजेपी में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों का इलाज किया गया है. उन्होंने कहा कि एलएनजेपी में आईसीयू बेड बढ़ाकर 900 किए गए हैं, जबकि यहां पहले केवल 50 ही आईसीयू बेड थे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थवर्कर्स ने अच्छा काम किया है.
We received 9,427 suggestions for Padma Awards. Our committee led by Deputy CM Manish Sisodia has shortlisted the names of three doctors- Dr SK Sarin from ILBS, Dr Suresh Kumar from LNJP, and Dr Sandeep Budhiraja from Max Hospital for Padma Awards: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/ieDJieb3i3
— ANI (@ANI) August 28, 2021
यह भी पढ़ेंः बदलती दुनिया को देखते हुए सुरक्षा घेरा मजबूत करने की जरूरतः राजनाथ सिंह
- लगातार तीसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,080 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 29 केस, 0.04 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 393
- होम आइसोलेशन में 101 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी
- रिकवरी दर 98.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 29 केस, कुल आंकड़ा 14,37,685
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 48 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,212
- 24 घंटे में हुए 72,434 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,55,00,410
(RTPCR टेस्ट 51,263 एंटीजन 21,171) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 170
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
इसे भी पढ़ें: देहरादून में आफत की बारिश, नेशनल हाईवे सहित कई रास्ते बंद
Delhi reports 29 new #COVID19 cases and 48 recoveries in the last 24 hours.
Active cases: 393
Total recoveries: 14,12,212
Death toll: 25,080 pic.twitter.com/2pLhDI3OQi— ANI (@ANI) August 28, 2021
कोरोना के 46,759 मामलों में से अकेले केरल में पिछले 24 घंटों में 32,801 मामले दर्ज किए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 1,95,254 हो गए हैं, जो भारत में सबसे अधिक हैं. एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 62 करोड़ को पार कर गया और वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार 62,29,89,134 लोगों को टीका लगाया गया है. भारत ने पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए. टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में यह अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 14,876 मामलों की पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल कोविड मामलों का 1.10 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.56 प्रतिशत दर्ज की गई है. भारत में वर्तमान में कुल 3,59,775 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, 31,374 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,52,802 हो गई.
Source : News Nation Bureau