भारत में शुक्रवार को दैनिक कोविड संक्रमण में मामूली गिरावट दर्ज की गई और पिछले 24 घंटों में 40,120 नए मामले दर्ज किए गए. देश ने गुरुवार को संक्रमण के 41,195 नए मामले दर्ज किए थे. सात दिनों में पहली बार कोरोना के मामलों ने 40,000 का आंकड़ा पार किया था. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. इस तरह से लगातार तीसरे दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए कोविड बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में 24 घंटों में कुल 585 मौतें भी हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गई.
यह भी पढ़ेंः मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, दोनों डोज के बाद भी हुई थी पॉजिटिव
Delhi reports 50 new #COVID19 cases, 84 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.
Total cases: 14,36,988
Total recoveries: 14,11,452
Death toll: 25,068Active cases: 468 pic.twitter.com/sLUvaWUgQX
— ANI (@ANI) August 13, 2021
दिल्ली कोरोना बुलेटिन
- बीते 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत, लगातार तीसरे दिन शून्य रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा
25,068 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा - 24 घंटे में आए 50 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी
- सक्रिय मरीजों की संख्या 468
- होम आइसोलेशन में 164 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी
- रिकवरी दर 98.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 50 केस, कुल आंकड़ा 14,36,988
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 84 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,452
- 24 घंटे में हुए 73,324 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,45,45,464
(RTPCR टेस्ट 49,690 एंटीजन 23,634) - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 250
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है
- भारत ने अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल की है और वर्तमान में यह 97.46 प्रतिशत है.
- सक्रिय मामलों में 2,760 की गिरावट देखी गई है और वर्तमान में यह 3,85,227 है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली को मिलेगा पहला स्मॉग टॉवर, ऐसे करेगा हवा शुद्ध और बचाएगा प्रदूषण से
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 42,295 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई है. इस बीच, भारत का संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार शाम 7 बजे के अनुसार 52.89 करोड़ (52,89,27,844) से अधिक हो गया है.गुरुवार को मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 57,31,574 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण 52,95,82,956 हो गया है.
Source : News Nation Bureau