भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए और 525 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी. बीते 24 घंटे में 525 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,409 हो गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घण्टे में आए कोरोना वायरस के 9197 केस सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की 13.32 फीसदी दर बनी हुई है.
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 54,246 हुई
- 24 घण्टे में 34 मरीजों की मौत, 25,620 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 42,438 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.02 फीसदी
- रिकवरी दर 95.54 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 9197 केस, कुल आंकड़ा 17,91,711
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 13,510 मरीज, कुल आंकड़ा 17,11,845
- 24 घंटे में हुए 69,022 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,70,770
(RTPCR टेस्ट 58,697 एंटीजन 10,325)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 44,132
- कोरोना डेथ रेट- 1.43 फीसदी
भारत में कोरोना के 21,87,205 सक्रिय मामले हैं. देश की पॉजिटिविटी रेट 5.57 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 2,59,168 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,65,60,650 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 93.18 प्रतिशत है. देशभर में कुल 18,75,533 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 71.55 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं. बीते 24 घंटे में लोगों को 71 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई है, जिससे भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 161.92 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 13.32 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
Source : News Nation Bureau