राजधानी दिल्ली में रविवार को भीषण ब्लास्ट हो गया है. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह साढ़े सात बजे करीब भयंकर धमाका हुआ था. इसके ठीक बाद लोगोंं ने आसमान तक उठता धूआं देखा. धूएं का गुबार और धमाके की आवाज से लोग घबरा गए. इलाके में बदबू फैल गई है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत सामने आई है. राहत है कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और न ही जान-माल की हानि हुई है.
एनएसएजी कमांडो भी मौके पर पहुंची
धमाके को लोगों ने पहले तो मामूली सा समझा पर जैसे-जैसे आग बढ़ने लगी, लोग घबरा गए. एक-एक करके कई एजेंसियां मौके पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस, एफएसएल और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ एनएसजी कमांडो भी मौके पर पहुंच गई. संदिग्ध सामाग्री अब तक मौके से नहीं मिली है. धमाका किस वजह से हुआ है, इसे पता लगाने की कोशिश की जा रही है. यह धमाका कहीं कोई ट्रायल तो नहीं था, इसकी जांच की जा रही है.
आस-पास की गाड़ियां शीशे टूट गए
जानकारी के अनुसार, धमाका सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के पास हुआ, जिससे चारों ओर धुआं ही धुआं था. धमाके की वजह से स्थानीय लोग घबराहट में आ गए. आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. घर के शीशे चटकने की जानकारी सामने आई है.
घटना पर कोई भी संदिग्ध सामाग्री नहीं मिली
सीआरपीएफ स्कूल के पास कई दुकानें हैं. शुरुआती जांच में आशंका जताई गई कि यह सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है. हांलांकि, अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. धमाका की तीव्रता के कारण ब्लास्ट को हाई-इटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है. राहत की बात है कि घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. घटनास्थल पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है.