Advertisment

Delhi Fire: दिल्ली की वो बड़ी आग की घटनाएं जिसमें कई परिवार के अपने हुए खाक

देश की राजधानी में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार सुबह दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई, इस दर्दनाक हादसे में अबतक 43 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Fire: दिल्ली की वो बड़ी आग की घटनाएं जिसमें कई परिवार के अपने हुए खाक

Delhi Fire( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

देश की राजधानी में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार सुबह दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई, इस दर्दनाक हादसे में अबतक 43 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. घटनास्थल पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें जब आग लगने की जानकारी दी गई तो सिर्फ यह बताया गया था कि एक बिल्डिंग में आग लग गई है, यह नहीं बताया गया कि वहां लोग फंसे हैं.

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा राजधानी में आग की घटनाएं, संकरी गलियां बन रहीं है लोगों के मौत का कारण

दिल्ली में आज से पहले भी कई आग की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन इसके लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हम आपको ऐसी ही दर्दनाक अग्निकांडों के बारें में बताने जा रहे है जिसके लपटों में न जानें कितने परिवार तबाह हो गए.

अबतक हुई दिल्ली में आग की बड़ी घटनाएं- 

12 फरवरी 2019- करोल बाग के होटल में आग लगने से 17 की मौत.

अगस्त 2019- दिल्ली के जाकिर नगर स्थित एक मकान में बीती रात आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल.

नवंबर 2019- दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 फायरकर्मी घायल.

अगस्त 2019- गांधीनगर मार्केट में भीषण आग, दमकल की 21 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची.

अगस्त 2019- AIIMS में लगी आग पर 7 घंटे बाद काबू, इमरजेंसी सेवाएं बंद, करोड़ों का नुकसान, मरीजों को कोई नुकसान नहीं.

अगस्त 2019- दिल्ली के जाकिर नगर स्थित एक मकान में बीती रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल.

सितंबर 2019- पश्चिमी दिल्‍ली के पंजाबी बाग इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें 1 शख्‍स की जान चली गई. इस अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ.

13 जुलाई 2019- राष्ट्रीय राजधानी में एक फैक्टरी में भयंकर आग लगने तीन लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के अनुसार, शाहदरा के झिलमिल क्षेत्र स्थित रबड़ फैक्टरी में सुबह करीब नौ बजे आग लग गई.

30 जनवरी 2019- दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस घटना में 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे.

19 नवंबर 2018-  दिल्ली के करोलबाग इलाके में भयंकर आग लगी थी. एक कंपनी में लगी आग की वजह से 4 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी, जबकि इस हादसे में एक शख़्स बुरी तरह घायल हो गया था.

21 जनवरी 2018- बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई.

21 जनवरी 2018- बवाना इंडस्ट्रियल एरिया शनिवार को 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई.

13 अप्रैल 2018- दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में भयंकर आग लग गई थी. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई थी. जिसमें दो नाबालिग बच्चे भी शामिलथे.

07 नवंबर 2016-  सदर बाजार में भीषण आग लगने से कम से कम 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं थी. इस आग में करीब 700 लोग बेघर हुए थे जबकि 4 लोग घायल हो गए थे.

20 नवंबर 2011 -  नवंबर 2011 में दिल्ली के नंदनगरी इलाके में भयानक दुर्घटना हुई थी. यहां एक सामुदायिक कार्यक्रम में लगी आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग बुरी तरह जल गए थे.

5 दिसंबर 2005- राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाक़े में एक कपड़ा कारख़ाने में आग लग जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

13 जून 1997- उपहार सिनेमा में बार्डर फिल्म के प्रसारण के दौरान आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग जख़्मी हुए थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire Live: अनाज मंडी में लगी भयानक आग, 43 की मौत, दर्जनों अंदर फंसे, NDRF को मौके पर बुलाया गया

डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक आग के मामले के आंकड़ें

1. साल 2015-16- आग के कुल 27089 कॉल रिसीव किया गया, 2099 लोग घायल हुए और 339 लोगो की मौत हुई.

2. साल 2014-15-  कुल 23242 कॉल रिसीव किया गया,  2068 लोग घायल हुए वहीं 291 लोगो की मौत के मामले सामने आए.

3. साल 2013-14- आग के कुल 22726 कॉल रिसीव हुए, 2299 लोग घायल हुए और 372 लोगो की मौत हुई.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Delhi Fire AIIMS delhi Fire delhi hotel Uphar Cinema Tragedy Bawana Fire
Advertisment
Advertisment