Delhi School: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही सरकार ने स्कूलों में तत्काल प्रभाव से समर वेकेशन का भी ऐलान कर दिया है. जिन स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान किया गया है, उनमें सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया कि शैक्षिणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में 11 मई से लेकर 30 जून तक समर वेकेशन के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - PM Modi on News Nation: आप 'न्यूज नेशन वाले और मैं 'नेशन फर्स्ट' वाला हूं. देखें पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू
शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया कि देखने में आया है कि इस भीषण गर्मी में भी कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं. इसलिए सभी स्कूल संचालकों को तत्काल प्रभाव से समर वेकेशन लागू करने और स्कूलों को बंद करने का परामर्श दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूल 11 मई को ही बंद हो गए थे. उधर, दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्री-नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 25 मई तक के लिए स्थगित रहेंगी. जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने कहा कि समर वेकेशन वाले आदेश को सभी स्कूलों को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि 8वीं तक कोई बच्चा 25 मई तक के लिए स्कूल नहीं जाएगा. बीएसए ने यह भी कहा कि आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- न्यूज नेशन पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को PM Modi ने किया Retweet, लिखी यह बात
Delhi School: गर्मी के चलते दिल्ली में समर वेकेशन की घोषणा, नोएडा-गाजियाबाद में भी स्कूल बंद यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau