सीलिंग पर AAP-BJP की सियासत, केजरीवाल की बैठक में हंगामा, मनोज तिवारी बोले- मारपीट की गई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सीलिंग पर AAP-BJP की सियासत, केजरीवाल की बैठक में हंगामा, मनोज तिवारी बोले- मारपीट की गई

सीलिंग मुद्दे पर बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनोज तिवारी और अन्य (फोटो-PTI)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने है।

इस बीच सीलिंग पर समाधान के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के विधायकों-सांसदों और आप विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों पार्टी के नेताओं ने नारेबाजी की।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि उनके साथ आप विधायकों ने मारपीट की।

हंगामे के बाद द‌िल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज त‌िवारी अन्य बीजेपी नेताओं समेत थाने पहुंचे और केजरीवाल व उनके साथ‌ियों के ख‌िलाफ श‌िकायत दर्ज कराई है। मनोज त‌िवारी का आरोप है क‌ि आप नेता जरनैल स‌िंह ने उनके एक नेता से ऐसी धक्का-मुक्की की क‌ि उसके हाथ में चोट आ गई है।

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'देखिए किस प्रकार से केजरीवाल के गुंडो ने सीलिंग मुद्दे पर गए नेता विपक्ष विजेंदर सिंह के साथ हाथापाई की।'

केजरीवाल बोले- SC जाएंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सबके सामने चर्चा नहीं चाहती है। केजरीवाल ने कहा, 'हमारे सभी विधायक और पार्षद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल (दिल्ली भाजपा इकाई प्रमुख मनोज तिवारी के नेतृत्व में) के साथ बैठक के लिए इकट्ठा हुए थे। उन्होंने सभी के सामने चर्चा करने से इंकार कर दिया।'

बैठक की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'बंद कमरे में हल नहीं निकलेगा। व्यापारी परेशान हैं। मीटिंग मे खुलकर बात करते हैं। और फिर एक साथ उप-राज्यपाल (एलजी) के पास चलते हैं।'

उन्होंने कहा, 'इस बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है। यह कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। यह एक सार्वजनिक मामला है। मैंने उनसे साथ बैठकर चर्चा करने और सीलिंग अभियान का समाधान ढूंढने की विनती की। लेकिन वे चले गए।'

उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र और उप-राज्यपाल चाहेंगे तो दिल्ली में एक भी दुकान सील नहीं होगी। उन्हीं के पास इसका समाधान है।'

केजरीवाल ने कहा, 'मुझे दुख है कि बैठक नहीं हो सकी। हम सीलिंग पर अस्थायी प्रतिबंध के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।'

सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी के सांसद और विधायक केजरीवाल के साथ बैठक के लिए पहुंचे। जहां वह हंगामें के बाद बाहर निकल गए। पहले यह खबर थी की बैठक में चर्चा के बाद आप और बीजेपी के नेता उप राज्यपाल से मिलने जाएंगे।

और पढ़ें: राहुल का केंद्र पर तंज- 'अच्छे दिन' आए, लेकिन GDP कम है

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने शहर में जारी सीलिंग के खिलाफ सोमवार को 'संसद मार्च' आयोजित किया था, जिसमें पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने महिलाओं सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।

इससे पहले पिछले मंगलवार को दिल्ली भर के सात लाख से ज्यादा व्यापारियों ने शहर में सीलिंग अभियान के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए बंद रखा था और सरकार से व्यापारियों को बचाने के लिए आम-माफी अध्यादेश लाने की मांग की थी।

व्यापार इकाई के मुताबिक, सीलिंग अभियान के जरिए दिल्ली नगर निगम अधिनियम के सांविधिक प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा दिल्ली नगर निगम के जरिए व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए आवासीय संपत्तियों का इस्तेमाल करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है।

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर CM अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेताओं की हुई बैठक में हंगामा
  • बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का दावा, उनके साथ आप विधायकों ने मारपीट की
  • मुख्यमंत्री ने कहा, हम सीलिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Source : News Nation Bureau

BJP manoj tiwari arvind kejriwal AAP MLA delhi sealing drive
Advertisment
Advertisment
Advertisment