Delhi Service Bill Passed From Rajya Sabha Monsoon Session: दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास हो गया है. लोकसभा (Lok Sabha) से पारित होने के बाद इस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया. जहां पूरे दिन इस पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद ये बिल पारित हो गया. दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) के पक्ष में 131 वोट डाले गए तो इसके विरोध में विपक्षी सासंदों की ओर से सिर्फ 102 वोट पड़े. एनडीए (NDA) को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिला है. वोटिंग के दौरान विपक्ष को 7 वोट कम मिले वहीं एनडीए को उम्मीद से 10 वोट ज्यादा मिले है. बिल अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद यह कानून बन जाएगा.
'जनता की बात नहीं सुनी जाती '
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इन लोगों ने देखा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हराना बहुत मुश्किल है. सीधे-सीधे ये चार चुनाव आम आदमी पार्टी से हारे हैं. जब इन्हें लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है तो चोर दरवाजे से इन्होंने ऐसा किया. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को अहंकार हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानती. जनता ने साफ कहा था कि केंद्र दिल्ली में दखल ना दे, लेकिन जनता की बात नहीं सुनी जाती.
Delhi | On Delhi Services Bill passed in Rajya Sabha, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "Whatever I do public of Delhi supports me for that and they have shown their support by making me win in the elections. BJP is just trying to stop our good work. They are hindering the… pic.twitter.com/I9LAN4MyH1
— ANI (@ANI) August 7, 2023
'विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है. केंद्र सरकार सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है. वो विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं. वो मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी."
यह भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: अमित शाह बोले, बिल का मकसद दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है
'दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं'
बिल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं. बिल का एक भी प्रावधान गलत नहीं है. दिल्ली सीमित अधिकारों वाला प्रदेश है. दिल्ली कई मायनों में दूसरे प्रदेशों से अलग हैं. सुप्रीम कोर्ट के किसी फैसले का उल्लंघन नहीं है. दिल्ली की व्यवस्था ठीक करने के लिए ये बिल लाया गया है.
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा बिल.
- सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना.
- अमित शाह बोले-दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau