राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में लगी है कि आखिर इस संदिग्ध वस्तु को किसने और किस लिए यहां पर रखा. पुलिस के अनुसार, पालिका बाजार में एक दुकान के सामने इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को बरामद किया गया. इसकी जांच की गई है.
नेटवर्क जैमर की तरह काम कर रहा है
इस दौरान पुलिस ने कहा, अभी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इस दौरान हमें एक दुकान के सामने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला. इसे देखने से ऐसा लग रहा है कि यह नेटवर्क जैमर की तरह काम कर रहा है. सभी लोगों से यह आग्रह करते हैं कि अगर किसी को कहीं पर भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलती है तो बिना किसी देरी के इस सूचना को तुरंत करीबी पुलिस स्टेशन को दें. ”
ये भी पढ़ें: 26/11 मुंबई अटैक पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत अब इसे बर्दाश्त नहीं करने वाला
पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई
आपको बता दें कि दीपावली का त्योहार करीब है कि ऐसे में बाजारों में बड़ी तादात में लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं. इस मौके पर अप्रिय घटना देखने को मिल रही है. अप्रिय घटना होने की आशंका के कारण पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि हर तरह की गतिविधियों पर निगरानी की जा सके.
कनॉट प्लेस क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने सभी दुकानदारों को भी स्पष्ट कह दिया है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो वो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. इस तरह से समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. पुलिस स्पष्ट कर दिया है कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल की तैनाती बढ़ाई गई है.