दिल्ली में नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जारी राजनीतिक दंगल थमने के नाम नही ले रहा है. इस मामले में अब दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री आमने सामने आ गए हैं. पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल पर नोटबंदी के दौरान 14000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा. इसके बाद अब उपराज्यपाल खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को केजरीवाल सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "मैंने सुशासन, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया, लेकिन दुर्भाग्य से माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया है.
I called for good governance, zero tolerance to corruption and better services for the people of Delhi.
But unfortunately Hon’ble CM @ArvindKejriwal Ji in desperation has resorted to diversionary tactics and false accusations. pic.twitter.com/1hsCV6Q4Sg
— LG Delhi (@LtGovDelhi) September 1, 2022
एलजी ने अपने बयान में आगे कहा है कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर इस तरह के निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाएं. इसके साथ ही उन्हें पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होने वाला हूं. दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है.
.@LtGovDelhi
अरविंद जी के ख़िलाफ़ इतने सारे ट्वीट?आप इतने ज़्यादा डरे हुए हैं? आपके भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ भी तो ज़ीरो टॉलरन्स होनी चाहिए? KVIC कार्यकाल के दौरान के आपके कई मामले लोग बता रहे हैं। क्या आपने अपनी बेटी को बिना टेंडर ठेका दिया था? क्या मोदी जी को इसके बारे में पता है? https://t.co/wqV4nsaFGj— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 1, 2022
संजय सिंह का LG पर पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी के बयान पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इतने सारे ट्वीट्स? आप इतने क्यों डरे हुए हैं एलजी साहब. क्या आपने अपनी बेटी को बिना टेंडर ठेका दिया था?
Source : Mohit Bakshi