Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के सादिक नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
पुलिस जानकारी के अनुसार स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी आज सुबह 10.49 बजे मिली. स्कूल मैनेजमेंट ने मामले की सूचना तुरंत लोकल पुलिस को दी. स्कूल पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत स्कूल कैंपस को खाली कराया और तलाशी ली. हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस को बम या कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. एक टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह किसी शरारती बच्चे की हरकत भी हो सकती है.
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, SWAT कमांडो की टीम पहुंची यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau