Advertisment

दिल्लीः LNJP सहित दो बड़े अस्पतालों के तीन टॉप डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

एलएनजेपी अस्पताल मेडिकल डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के डीन और जीटीबी अस्पताल के डायरेक्टर के ओएसडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Telangana doctors remove woman stomach

दिल्लीः LNJP सहित दो अस्पतालों के तीन टॉप डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के दो बड़े सरकारी अस्पतालों के तीन डॉक्टरों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. एलएनजेपी अस्पताल मेडिकल डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के डीन और जीटीबी अस्पताल के डायरेक्टर के ओएसडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1106 केस सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल (Corona Hospital) घोषित किया है. केजरीवाल सरकार ने दीपचंद बंधु अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद अस्पताल को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है. दोनों अस्पताल में 200-200 बेड की सुविधा है.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर की उद्धव सरकार की आलोचना तो शिवसैनिकों ने तोड़ी दुकान

इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें. अभी इन अस्पतालों में जो मरीज एडमिट है उनको दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकता है, या अगर जरूरत है तो स्पेशलाइज इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है. जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus: नोएडा में प्राइवेट लैब में हुई जांच में आठ लोगों की रिपोर्ट निकली गलत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आदेश के बाद यह आदेश दिया गया. सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि इस समय दिल्ली में करीब 5000 से ज़्यादा बेड की उपलब्धता कोरोना के लिए हो चुकी है. जिसमें करीब 3700 बेड सरकारी अस्पतालों में हैं जबकि करीब 1400 बेड प्राइवेट अस्पतालों में हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus LNJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment