राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और हवा में आर्द्रता कम रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 34 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम से पहले ही मॉनसून आने की बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनना हुआ था, अब यह एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है, जिसके बनने से मौसम में तेजी के साथ पूरे भारत में बदलाव होगा, तेज बारिश व हवाओं के चलने की संभावना होगी,
बुधवार को भी चलेगी लू
आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में शाम को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में सुबह 54 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता के साथ न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार देर रात तक पश्चिम-दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान जताया है. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री है. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. सबसे गर्म इलाका नजफगढ़ रहा, जहां तापमान 42.7 डिग्री पहुंच गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. मंगलवार को कई जगहों पर लू का प्रकोप रहा. बुधवार को भी यह बना रह सकता है.
12 जुलाई तक ही शुरू हो पाएगी अच्छी बारिश
हालांकि गुरुवार से हल्की बारिश होने की संभावना है. 10 जुलाई को मॉनसून के आने का पूर्वानुमान भी है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए राजधानी को 12 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन गर्मी में कमी 9 जुलाई से ही महसूस होने लगेगी. मौसम से पहले ही मॉनसून आने की बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनना हुआ था, अब यह एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है, जिसके बनने से मौसम में तेजी के साथ पूरे भारत में बदलाव होगा, तेज बारिश व हवाओं के चलने की संभावना होगी.
HIGHLIGHTS
- 9 जुलाई से महसूस होने लगेगी गर्मी में राहत
- 12 जुलाई तक ही शुरू हो पाएगी अच्छी बारिश
- बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव