Delhi Traffic Advisory: साल 2023 विदा लेने को है... आज से सही चार तीन दिन बाद हम नववर्ष 2024 का स्वागत कर रहे होंगे. नए साल यानी एक जनवरी की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की शाम और देर रात तक पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में डूबा होगा. न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को लेकर लोग काफी पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं. कुछ लोग फैमिली के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाकर रखते हैं तो कुछ लोग किसी रेस्टोरेंट में जाकर डाइन आउट करते हैं. ऐसे में शहर के सभी रेस्टोरेंट, क्लब, होटल और पब भीड़ से खचाखच भरे रहते हैं. जाहिर है कि आपने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ ना कुछ तैयारी करके रखी हुई होगी.
न्यू ईयर को लेकर क्या हैं दिल्ली पुलिस के इंतजाम
नए साल की जश्न में लोगों को कोई परेशानी पेश न आए. इसलिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं. इस दौरान रेस्टोरेंट, मॉल और दूसरे पब्लिक प्लेस पर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम का आयोजन किए जाएंगे. इस दिन बड़ी संख्या लोग में मनोरंजन स्थलों पर अपनी गाड़ियों से पहुंचेंगे, जिसकी वजह से शहर में ट्रैफिक प्रॉब्लम पैदा हो सकती है. ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम को एक विस्तृत यातायात व्यवस्था की है. इस क्रम में दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं जो 31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की सुबह तक लागू रहेंगे.
वाहनों को इस तरफ जाने की नहीं होगी अनुमति
- - गोल चककर मंडी हाउस
- - गोल चककर बंगाली मार्केट
- - रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल
- - मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग
- - मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
- - आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग
- - गोल चककर गोल मार्केट
- - गोल चककर जी.पी.ओ., नई दिल्ली
- - पटेल चौक
- - कस्तूरबा गांधी रोड - फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग
- - जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन
- - गोल चककर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर
कनाट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा
- - गोल डाक खाना के निकट
- - काली बाड़ी रोड (बी) पं. पंत मार्ग (सी) भाई वीर सिंह रोड
- - रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास
- - मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक
- - मिंटो रोड के पास डी.डी. यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पर
- - पंचकुइयां रोड के पास आर.के. आश्रम मार्ग पर
- - के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर
- - के.जी.मार्ग -सी हेक्सागोन की ओर.
- - बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर
- - (ए) राजेंद्र प्रसाद रोड (बी) रायसीना रोड
- - पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड
- - जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर
Source : News Nation Bureau