Advertisment

Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचकर निकलें

Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचकर निकलें

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
delhi traffic

Delhi Traffic Advisory( Photo Credit : File)

Advertisment

Delhi Traffic Advisory: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. कुछ इलाकों में तो हालात बहुत ज्यादा खराब चल  रहे हैं. ऐसे में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. हिमाचल प्रदेश तो कुदरत का कहर झेल रहा है वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात इस बार कुछ ठीक नहीं है. यहां बारिश ने 40 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव के साथ-साथ कुछ जगहों पर सड़कें ही धंस गई हैं. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत लोगों को उन रास्तों से बचकर निकलने की अपील की गई है जहां पर परेशानी ज्यादा हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - Tomato Price Hike:  टमाटर, गोभी और अदरक के बाद अब इस सब्जी ने बिगाड़ा बजट, रॉकेट हुए दाम

इन रास्तों से बचें
दरअसल दिल्ली के वीआईपी इलाकों में से एक इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन मार्ग पर रोड़ धंस गया है. यहां एक बड़ा गड्ढा होने से यातायात सुबह से ही बाधित चल रहा है. हालांकि इस गड्ढे से कोई बड़ा खतरा तो नहीं है लेकिन ट्रैफिक की रफ्तार पर जरूर ब्रेक लग गए हैं. लोगों को असुविधा ना हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने इसके वैकल्पिक रास्तों से जाने की अपील की है. 

पुलिस की ओर से गड्ढे वाले इलाके आस-पास बैरकेडिंग कर दी गई है. ताकि किसी भी तरह की असुविधा का दुर्घटना ना हो. 

इन रास्तों में पर जाम ने किया परेशान
दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. यहां समलखा के पास एक बस के खराब होने की वजह से कापसहेड़ा जाने वाले कैरिजवे मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ऐसे में देखते ही देखते यहां बड़ा ट्रैफिक जाम हो गया है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते से भी ना निकलने की लोगों को सलाह दी है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी लोगों की मुश्किलें
  • कहीं रास्तों पर हुए बड़े गड्ढे तो कहीं लग गया लंबा जाम
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए जारी की एडवाइजरी
delhi-police delhi traffic news delhi traffic alert Delhi Traffic Police traffic advisory
Advertisment
Advertisment