नववर्ष की पूर्वसंध्या को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अरेंजमेंट्स की जानकारी दी है, साथ ही डीडीएमए की गाइडलाइंस पर सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश हैं, 31 दिसंबर की रात 8:00 बजे से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे, किसी तरह के प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा पार्किंग व दिल्ली के अन्य रास्तों से संबंधित ट्रैफिक इंतजाम की जानकारी दी गई है.
नए साल की पूर्व संध्या पर इसी तरह के समारोह की इजाजत नहीं है, बावजूद इसके दिल्ली के प्रमुख इलाकों में लोगों की भीड़ जमा होने की आशंका से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत कनॉट प्लेस में 31 तारीख की रात 8:00 बजे से इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में निजी और सार्वजनिक वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी सिवाय उन लोगों के जिन्होंने रेस्टोरेंट और होटल के लिए प्री बुकिंग करवाई होगी और उसकी रसीद साथ रखी होगी।
इसके अलावा लाजपत नगर, साकेत साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, द्वारका जैसे उन तमाम इलाकों में जहां फुट फॉल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर जमा हो सकता है, वहां आवश्यकता अनुसार ट्रेफिक डाइवर्जन किया जाएगा, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम रहेंगे।
Source : Avneesh Chaudhary