Delhi: रोहिणी में अंबेडकर अस्पताल के बाहर हंगामा, मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला

अंबेडकर अस्पताल के बाहर मेडिकल छात्राओं के हंगामे के बाद प्रशासन ने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
medical student

छात्रों का हंगामा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के बाहर जमकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ आवाज उठी है. बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मेडिकल कॉलेज के एक अस्टिटेंट प्रोफेसर के खिलाफ सामाजिक संगठन ने भी विरोध जताया है.  दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर पर दो मेडिकल छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. अंबेडकर हॉस्पिटल में बतौर प्रोफेसर सलीम शेख पर आरोप है कि उन्होंने मेडिकल की छात्राओं के साथ अभद्रता की. छात्राओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पीड़ित मेडिकल छात्रों ने 22 फरवरी को रोहिणी नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. प्रदर्शनकारी अंबेडकर हॉस्पिटल के गेट नंबर 2 के बाहर इकट्ठे हुए हैं और प्रोफेसर सलीम शेख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारी लगातार नारे लगा रहे हैं कि दिल्ली को संदेशखाली नहीं बनने देंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जबतक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तबतक वह शांत बैठने वाली नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

Doctor and medical student ambedkar hospital delhi ambedkar hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment