आम आदमी पार्टी की एमएलए आतिशी (AAM Adami party MLA Aatishi) ने दिल्ली में वैक्सीनेशन का अपडेट (Delhi Vaccination Update) बताते हुए कहा कि, अभी भी दिल्ली के पास 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन नहीं है. जिन्होंने मई के महीने में पहली डोज ली थी, उनके सेकेंड डोज की तारीख आ आ गई है. उनके पास केवल प्राइवेट अस्पताल का ऑप्शन है, जहां महंगे दाम पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 45+ के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. 45+ आयु वर्ग के लिए उपलब्ध को-वैक्सीन से हम केवल सेकेंड डोज दे रहे हैं. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई करें.
आतिशी ने आगे बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए एक दिन की को-वैक्सीन का स्टॉक अभी शेष है और 18 दिन के लिए कोविशील्ड बाकी है. जबकि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए स्टॉक में 4,12,880 खुराक वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अब तक को-वैक्सीन की 30,540 डोज शेष है अभी तक को-वैक्सीन की 15,15,690 डोज केंद्र सरकार से मिली थी जिसके बाद 14,85,150 डोज इस्तेमाल हुई. वहीं कोविशील्ड की बात करें तो इसकी 3,82,340 खुराकें अभी शेष हैं. केंद्र सरकार से दिल्ली को अब तक 34,86,420 डोज मिला जिसमें से 31,04,080 डोज इस्तेमाल की गई.
आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली में 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 2690 को-वैक्सीन- 1120 अब तक को-वैक्सीन की 1,50,000 डोज दिल्ली सरकार को मिली थी जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 1,48,960 डोज का इस्तेमाल युवाओं के टीकाकरण पर किया है. वहीं दिल्ली के युवाओं को कोविशील्ड वैक्सीन की 1040 खुराकें अभी शेष हैं. दिल्ली सरकार को कोविशील्ड की 6,67,690 डोज मिली थी जिसके बाद 6,65,800 डोज युवाओं को दी गईं थीं.
दिल्ली सरकार की विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में एक जून को 50,382 लोगों को लगाई गई थी कोविड वैक्सीन जिसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 54,60,010 तक जा पहुंचा. आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली में अभी भी अभी 495 सेंटर्स की 717 साइट्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही है जबकि 18+ वाले सभी सेंटर्स बंद है. उन्होंने कहा कि 45+ के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, जल्द से जल्द आकर वैक्सीनेशन कराएं. दिल्ली के सभी सेंटर्स की सूची दिल्ली फाईट्स कोरोना पोर्टल पर है. इस आयु वर्ग के लिए उपलब्ध को-वैक्सीन से हम केवल सेकेंड डोज दे रहे हैं. केंद्र से एकबार फिर अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं.
Source : News Nation Bureau