उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए आईबी (Inteligence Bureau) के कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हआ है कि अंकित के शरीर पर कुल 52 निशान पाए गए हैं. इसके अलावा चाकू से गोदने के 12 निशान मिले है. साथ ही उनके पैर, थाई, छाती और पिछले हिस्सों में गंभीर चोट के निशान भी पाए गए है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से काफी गहरा वार किया गया. ये वार कई बार किया गया.
मौत का कारण सदमा है जो फेफड़ों और मस्तिष्क में चोटें लगने की वजह से रक्तस्राव के कारण हुआ। कुछ चोटें धारदार हथियार से आई थीं. एक चोट भारी काटने वाले हथियार से आई थी, मौत से पहले सभी चोटें ताजा थीं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के शरीर पर 6 कट के निशान थे जिसमें स्क्रैच के निशान थे. बाकी 33 चोट के निशान थे, जिसमें रॉड और डंडे जैसे भारी ऑब्जेक्ट से अंकित के सिर और शरीर पर वार किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक शरीर पर ज्यादातर रेड, पर्पल, ब्लू कलर के मार्क मिले हैं. इनमें ज्यादातर थाई और कंधे पर थे.
दिल्ली दंगों के दौरान मिली थी अंकित शर्मा की लाश
आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते थे. दिल्ली दंगों के दौरान उनका शव एक नाले से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि अंकित शर्मा की हत्या के चाकुओं से गोदकर की गई है. अंकित शर्मा के शरीर पर चाकुओं से 400 वार के निशान मिले हैं. 26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव चांदबाग में नाले से मिला था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ था.
Source : News Nation Bureau