सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने मंगलवार को सभी निजी सेटेलाइट टीवी चैनलों (Satellite TV Channel) को परामर्श जारी कर उनसे वैसी सामग्री के प्रति सावधानी बतरने को कहा जिनसे हिंसा फैलती हो या राष्ट्रविरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलता हो.
यह भी पढ़ें- जाफरबाद हिंसा : मासूम सिद्धि कनक और राम पूछ रहे हैं पुलिस कमिश्नर से पापा का कसूर?
मंगलवार को उत्तर पूर्व दिल्ली में फिर हिंसा हुई जिसमें छह और लोगों की जान चली गयी एवं संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हुए सांप्रदायिक संघर्षों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी.
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में हो रही हिंसा, सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री से मांगी मदद, कहा...
परामर्श में कहा गया है, ‘‘यह दोहराया जाता है कि सभी टीवी चैनल को सलाह है कि वे किसी भी वैसी सामग्री को लेकर सावधानी बरतें जिनसे हिंसा भड़क सकती है या जिसमें कानून व्यवस्था के विरूद्ध कुछ हो या जो राष्ट्रविरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा देता हो.’’ परामर्श में टीवी चैनलों को धर्म या समुदाय पर हमला करने वाली सामग्री से भी परहेज करने को कहा गया है.