दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में कल पहली चार्जशीट दाखिल होगी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की SIT ये चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी. चांद बाग हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) का पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir hussain) मुख्य आरोपी है.
पुलिस क्राइम ब्रांच (Crime branch) ने अपने चार्जशीट में आप पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन उसके भाई शाह आलम सहित करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 24 फरवरी को चांद बाग इलाके में हुई हिंसा आगजनी मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल हो रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार : 'अनलॉक' में दिखी सड़कों पर चहल-पहल, दुकानें खुली
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच तकरीबन 1 हजार पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार यानी कल दाखिल करेगी.
और पढ़ें:लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली रोकने के मामले की सुनवाई 15 जून को
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चार्जशीट में 50 से ज्यादा गवाहों के बयान को शामिल किया गया है. 24 फरवरी को चांद बाग इलाके मे हुई हिंसा में आरोप लगा था कि ताहिर हुसैन के घर से ही पथराव और आगजनी की शुरुआत की गई थी.एसाईटी ने ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम और भारी तादाद में पत्थर बरामद किए थे.
Source : News Nation Bureau