दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड पर मौजूद एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पेट्रोल पंप के दफ्तर पर करीब दो दर्जन से अधिक गोलियों को चलाया. इससे वहां पर काम कर रहे पेट्रोल पंप का सुपरवाइजर घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, ये घटना शुक्रवार रात करीब 10:38 बजे की है. यहां पर दो बाइकों पर चार बदमाश आ धमके. चारों बदमाशों ने पट्रोल पंप के ऑफिस केबिन के बाहर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए.
गोलीबारी में एक कर्मचारी घायल हो गया. अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टरों का कहना है कि वह कांच टुकड़ा लगने से घायल हो गया. इस दौरान उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अंशुल राठी छह वर्षों से पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी: पुलिस
ऐसे बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई हैं. पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश की हो सकती है. हरीश चौधरी गोकुलपुरी इलाके के निवासी हैं. उस पर कई कानूनी मामले चलाए जा रहे हैं. मगर, पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं चल रहा था.
20-22 राउंड गोलियां चलाई
हैंवहीं एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘बदमाशों का टार्गेट हरीश चौधरी था. उन्होंने 20-22 राउंड गोलियां चलाई हैं. दफ्तर के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियों के निशान पाए गए हैं. उसका कहना है कि पुलिस का खौफ बदमाश पर असर नहीं कर रहा है. एक और प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पंप पर 20-22 राउंड गोलियां चलीं. यह घटना देर रात के आसपास है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.