देश के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम है. केंद्र और हरियाणा सरकार से दिल्लीवालों को उनके हक का पानी देने की गुहार लगाकर थक चुकीं दिल्ली जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने वाली हैं. इस संबंध में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह का कहना है कि देश के इतिहास में पहली ऐसा होगा कि कोई राज्य का जलमंत्री अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगी. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से अपील भी की है कि वे भी दिल्ली के लोगों को पानी दिलाने के लिए AAP का खुलकर साथ दें. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में जल संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि हमारे बार-बार अनुरोध के बाद भी हरियाणा ने दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं छोड़ा है.
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "... Tomorrow from 21st June, I will sit on an indefinite fast to get the water from Haryana which is our right, which will quench the thirst of 28 lakh people. Tomorrow at 11 am, I will go to Rajghat and pay tribute to Gandhi ji there.… pic.twitter.com/6uqtIR3Aa7
— ANI (@ANI) June 20, 2024
दिल्ली में जल संकट की साजिश: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता में आरोप लगाया है कि 'दिल्ली का जल संकट पूरी तरह से प्रायोजित संकट है. हमारे बार-बार अनुरोध के बाद भी हरियाणा की सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं छोड़ रही है. भीषण गर्मी में दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि 2015 में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो उन्होंने लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, बस यात्रा और मुफ्त तीर्थ यात्रा जैसी सुविधाएं दीं. सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी सारी योजनाएं लागू रखी हैं.
आप सरकार जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में लगी है. अब दिल्ली पर जल संकट है. ऐसे में भाजपा के किसी मंत्री ने दिल्ली के लोगों के लिए नहीं कहा कि हरियाणा को दिल्ली के हक का पानी देना चाहिए. हम किसी तरह की अतिरिक्त सहायता नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपने हिस्से के पानी की मांग कर रहे हैं. दिल्ली को उसके हक का 100 एमजीडी पानी हर वर्ष मिलता रहा है, आप उसे क्यों रोक रहे हैं?'
28 लाख लोगों की पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है: संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा, '100 एमजीडी पानी से दिल्ली के 28 लाख लोगों की पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है. मगर हरियाणा की सरकार यह पानी नहीं दे रही है. इस पानी के संकट को दूर करने में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार सहयोग करती नजर नहीं आ रही है. हरियाणा की सरकार ने दिल्ली के 28 लाख लोगों के बराबर पीने का 100 एमजीडी पानी रोका हुआ है. अगर वह पानी हमें मिल जाए तो दिल्ली में पानी का संकट दूर हो जाएगा. भाजपा पहले खुद ही पानी का संकट प्रायोजित करती है, बाद में प्रदर्शन करने का ड्रामा करती है.'
आतिशी दिल्ली के लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहीं: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, 'दिल्ली की जल मंत्री आतिशी दिल्ली के लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों की पानी की समस्या दूर करने के लिए हर जगह मदद मांगी, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई. संजय सिंह ने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब राज्य की जल मंत्री पानी के संकट को अपनी आवाज उठाते-उठाते थक गईं तो उन्हें अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ रहा है.'
इस लड़ाई में उनके साथ शामिल हों: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, ' दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसाया जा रहा है. इसके खिलाफ शुक्रवार यानि 21 जून से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का अनशन शुरू होगा. उन्होंने कहा, हम गलत हैं तो आप हमें सजा दें, लेकिन दिल्ली को हरियाणा से दिल्ली के हक का पानी मिलना चाहिए. जल मंत्री आतिशी दिल्ली के लोगों के हक के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रही हैं. मैं दिल्ली की जनता से निवेदन करूंगा कि वे भी इस लड़ाई में उनके साथ शामिल हों.'
Source : News Nation Bureau