Advertisment

Delhi Water Crisis: क्यों और कैसे पैदा हुआ दिल्ली में जल संकट, जानें AAP सरकार ने क्या कदम उठाए

Delhi Water Crisis: दिल्ली में नहीं थम रहा जल संकट, अपनी मांगों को लेकर आप मंत्री आतिशी ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Why water crisis in delhi

Why water crisis in delhi ( Photo Credit : File)

Advertisment

Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रही है. एक तरफ सूरज का सितम तो दूसरी तरफ बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. ये जल संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली गलियों से निकलकर ये मामला पहले सियासी गलियारों तक पहुंचा तो अब पानी की किल्लत गांधी के सत्याग्रह तक जा पहुंची है.  दिल्ली में जल संकट के बीच  दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने बड़ा कदम उठाया है. बार-बार आग्रह करने के बाद भी हरियाणा की ओर से दिल्ली का पानी नहीं छोड़े जाने पर अब आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आखिर जल संकट क्यों और कैसे पैदा हुआ... आइए इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं. 

दिल्ली में क्यों है पानी की कमी?
दिल्ली में गर्मी के चलते तापमान हाई है. यही कारण है कि पानी की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पानी का स्तर लगातार गिर रहा है. दिल्ली के ट्यूबवेल, कुएं और आस-पास की नदियां भी सूख गईं है. इससे जल संकट गहरा रहा है. 

यह भी पढ़ें - बारिश में भी कम नहीं हुआ योग का उत्साह, जापान में भारतीय दूतावास में दिखा योग दिवस पर अनोखा नजारा

दिल्ली को कितने पानी की जरूरत
राजधानी दिल्ली में जल आपूर्ति की कुल मात्रा 1005 MGD (मिलियन गैलन प्रति दिन) है, ये आपूर्ति अलग-अलग जल स्त्रोतों से होती है. इनमें...

- 60% हरियाणा से - 613 MGD (इसमें से 548 MGD मुनक नहर से और 65 MGD वजीराबाद बैराज से आता है)
- 25% उत्तर प्रदेश से - 257 MGD
- 15% भूमिगत जल से - 135 MGD

हरियाणा ने बढ़ाई मुश्किल
100 मिलियन गैलन प्रति दिन पानी 28 लाख से ज्यादा लोगों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करता है. लेकिन दिल्ली के अधिकार वाले पानी की आपूर्ति में से 100 मिलियन गैलन हर दिन घटाकर, हरियाणा सरकार दिल्ली के 28 लाख लोगों के घरों से पानी छीन रही है. 

दिल्ली सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए क्या किया
1. दिल्ली जलमंत्री आतिशी ने जल संकट को लेकर हरियाणा के CM को पत्र लिखा, हालांकि पानी तब भी नहीं मिला. 
2. आतिशी ने हिमाचल के CM से भी की. हिमाचल पानी देने को तैयार है लेकिन ये पानी भी हरियाणा से होकर आता है और हरियाणा ने इसे देने से भी मना कर दिया
3. दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, SC ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन उसके बाद भी हरियाणा ने दिल्ली को पानी नहीं दिया
4. दिल्ली जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लिखा गया पत्र
5. दिल्ली के विधायक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भी मिलने गए, हालांकि उन्हें समय नहीं दिया गया
6. दिल्ली सरकार के उच्चाधिकारी दिल्ली के 28 लाख लोगों के लिए पानी मांगने हरियाणा सरकार के अफसरों से मिलने भी गये लेकिन हरियाणा सरकार ने पानी देने से इनकार कर दिया है
7. 21 जून से दिल्ली जल मंत्री आतिशी आमरण अनशन कर रही है

बहरहाल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से की गईं कोशिश अब तक को रंग नहीं ला पाई हैं, अब देखना होगा कि क्या आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दिल्लीवासियों की प्यास बुझा पाएगा. 

Source : News Nation Bureau

delhi water crisis Water Crisis In Delhi delhi water crisis news delhi water crisis today
Advertisment
Advertisment
Advertisment