यमुना में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में जल संकट गहरा सकता है।
युमना के जल में बढ़ रहे अमोनिया के स्तर के कारण दिल्लीवासियों को एक बार फिर पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला प्लांट (पम्पिंग स्टेशन) से होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित होने की संभावना है, इसका कारण यमुना में बढ़ता प्रदूषण है।
बोर्ड ने कहा, 'बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्से, दक्षिणी दिल्ली के हिस्से, दिल्ली कैंट इलाका और एनडीएमसी जैसे कई इलाके प्रभावित हो सकते हैं और कम दवाब (लो प्रेशर) में पानी पहुंच पाएगा।'
वजीराबाद बांध और ओखला बांध के बीच 15 नालों से निकलने वाले गंदे पानी ने यमुना को गंभीर रूप से प्रदूषित किया है।
इससे पहले भी दिल्लीवासियों ने नए साल में पहले दो दिनों तक औद्योगिक प्रदूषण के साथ-साथ यमुना में बढ़े अमोनिया के स्तर के कारण इसी प्रकार की समस्या झेल चुके हैं।
और पढ़ें: SC ने सीपीसीबी से पूछा- पटाखों की ब्रिकी बैन का दिल्ली-NCR के प्रदूषण पर क्या असर पड़ा?
HIGHLIGHTS
- नए साल में पहले दो दिनों तक दिल्लीवासी झेल चुके हैं समस्या
- अगले कुछ दिनों तक पानी की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है
Source : News Nation Bureau