Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत को मानसून भले ही कवर कर चुका हो, लेकिन अभी तक औसत से कम ही बारिश देखने को मिली है. यही वजह है कि दिल्ली जैसे महानगरों के बढ़ते तापमान में कोई कमी नहीं आई है. देश की राजधानी की बात करें तो यहां पिछले तीन दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार कल यानी गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिनभर धूप बनी रहने से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा.
यह खबर भी पढ़ें- Prayagraj Kumbh की तैयारी जोरों पर, महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को बादलों की आवाजाही का सिलसिला लगा रहा. इस दौरान मैग्जिमम टेंपरेचर 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मिनिमम टेंपरेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 100 से 55 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. गर्मी के इस आलम में लोगों को दिनभर उमसभरी गर्मी से दो-चार होना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपार रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है.
यह खबर भी पढ़ें- ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इस दौरान मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद 13 से 17 जुलाई के बीच हल्की व मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं. इन दिनों में मैग्जीमम टेंपरेचर 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा सकता है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau