Weather Update: बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में उमस और गर्मी का माहौल है. यहां पर खुलकर बारिश नहीं हो रही है. हालांकि बारिश कुछ इलाकों में रुक रुककर हो रही है. इसके साथ दिन ढलने के साथ धूप निकल रही है. यहां पर तापमान भी बढ़ रहा है. गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आसमान में सफेद धुंध छाई रहने वाली है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
कई जगहों पर रिमझिम बारिश
राजधानी में कई जगहों पर बुधवार को धूप खिली. इसके बाद बादल छाने लगे और देखते ही देखते हल्की बूंदाबांदी होने लगी. कुछ स्थानों पर जलभराव है. आम जनता को तेज बारिश का इंतजार है. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 61 से 98 प्रतिशत तक रहा.
ये भी पढ़ें: Todays News: NEET-UG पेपर लीक मामले आज SC में सुनवाई, PM अर्थशास्त्रियों के संग करेंगे बैठक, जानें पांच बड़ी खबरें
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है. 12 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं. विभाग के अनुसार, अगले 15 दिन का तक बारिश के बहुत अधिक होने के आसार बने हुए हैं. बारिश के कारण हवा में नमी रहेगी. मगर मौसम में ठंड बनी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: UK: ब्रिटिश संसद में शिवानी राजा ने भगवदगीता पर ली शपथ, लेबर पार्टी के गढ़ में फहराया कंजर्वेटिव का झंडा
प्रदूषण सामान्य स्तर पर पहुंचा
छह दिन बाद दिल्ली का प्रदूषण संतोषजनक स्तर से बढ़कर सामान्य स्तर पर आ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का AQI बढ़कर 138 पर आ गया है. वहीं फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा का AQI 174, 162, 186 तक पहुंच गया है. इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा का AQI 139 और 117 रहा. वहीं राजधानी में प्रदूषण संतोषजनक रहा. नजफगढ़, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, लोदी रोड का आया नगर, मंदिर मार्ग और आईटीओ का AQI 78, 99, 94, 98, 94,97 रहा.
Source : News Nation Bureau