दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के बाद छाए काले बादल

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम ने अपना मिजाज बदला है. दिल्ली में अचानक से धूल भरी आंधी (Dusty Wind) चली उसके बाद काले बादल छा गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में तेज आंधी आई जबकि कई अन्य इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
weather

दिल्ली में धूलभरी आंधी के बाद छाए बादल( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम ने अपना मिजाज बदला है. दिल्ली में अचानक से धूल भरी आंधी (Dusty Wind) चली उसके बाद काले बादल छा गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में तेज आंधी आई जबकि कई अन्य इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली. मौसम में अचानक से होने वाले परिवर्तन के बाद दिल्ली-एनसीआर में पारा नीचे गिर गया है. काले बादलों के बाद तेज हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया है और दिल्ली वासियों को हो रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. 

दिल्ली-एनसीआर में उमस ज्यादा होने से लोगों को काफी गर्मी झेलनी पड़ रही थी, हालांकि अभी तेज हवाओं और बादलों की वजह से यहां के तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है और लोगों को राहत मिली है. आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में इस समय मॉनसून की बारिश हो रही है. वहीं दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों को अभी भी मॉनसूनी बारिश का इंतजार है. दिल्ली के जिन इलाकों में बादल नहीं छाए हैं, उन इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. 

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 13 दिन के बाद बुधवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.  आईएमडी के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, राजधानी दिल्ली में जून के अंत तक मॉनसूनी बारिश की संभावना नहीं है. तब तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल अभी कहा कि दिल्ली-एनसीआरी में गर्म हवाएं (लू) चलने का अनुमान नहीं है. आईएमडी के अनुसार, मॉनसून केरल में दो दिन देर से पहुंचा और इसके बाद पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य से सात से 10 दिन पहले बारिश हुई थी. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Weather Weather Update today weather news दिल्ली मौसम dusty wind hot Air धूलभरी आंधी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
Advertisment
Advertisment
Advertisment