राजधानी में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है. आज यानि गुरुवार के दिन दिल्ली-NCR में तेज सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिसके चलते दिल्लीवाले और NCR के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि, आज दिल्ली-NCR का तापमान 7-8 डिग्री तक गिर गया है. वहीं कुछ इलाकों में यह 4.5 से छह डिग्री तक पहुंच गया, जिसके चलते मौसम विभाग ने कोल्ड डे की स्थिति घोषित की. साथ ही विभाग द्वारा आज के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि, कल यानि बुधवार, सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. इस दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि इस सीजन का अभी तक का सबसे कम है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
एसपीएस मयूर विहार दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, वहां का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान आया नगर में 6.2 डिग्री रहा. वहीं हवा में नमी का स्तर 94 से 60 प्रतिशत रिकार्ड हुआ.
क्या है कोल्ड डे और शीत लहर?
मौसम विभाग कोल्ड डे तब घोषित करता है, जब दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या इससे ज्यादा नीचे दर्ज किया जाता है. वहीं इसी तरह जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या इससे नीचे दर्ज होता है, तो वह शीत लहर की सिचुएशन पैदा करता है.
Source : News Nation Bureau