दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को 'थैंक यू' बोला है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा...थैंक यू खड़गे जी...दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने के लिए. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश भारत विरोधी और राष्ट्र विरोधी है, जिसके खिलाफ में हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
Thank u Kharge ji for standing wid the people of Delhi. This ordinance is anti-India and anti-national and ought to be fought tooth and nail https://t.co/SlMIsrW8KN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2023
कांग्रेस ने दिया यह बड़ा बयान
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह किसी एक व्यक्ति या राज्य को लेकर नहीं है. अगर लोकतंत्र और देश के संविधान को निशाना बनाया जाता है तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम डेमोक्रेसी और कॉन्स्टिट्यूशन को बचाने के लिए एक साथ आंए और मिलकर काम करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी देश से बड़ा नहीं है. दरअसल, खड़गे का यह बयान मीडिया के उस सवाल के बाद आया था, जिसके आप को दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस का प्रतिद्वंदी बताया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष के इसी बयान का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद दिया है.
#WATCH | On Congress' stand to oppose the Delhi Ordinance, party's national president Mallikarjun Kharge says, "This is not about just one person. If the democracy and Constitution of the country suffer a blow, it becomes our responsibility to unite and work together to save… pic.twitter.com/4NKBrWpJSR
— ANI (@ANI) July 17, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today : नोएडा और गुरुग्राम समेत आज कई शहर में बदले ईंधन के दाम, देखें रेट
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो रही आप
आपको बता दें कि दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं. इसके लिए केजरीवाल खुद विपक्षी नेताओं से मिलकर राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश का विरोध में समर्थन मांग रहे हैं. सीएम केजरीवाल का कहना है कि अगर केंद्र के संघीय ढ़ांचे पर चोट करने वाले इस अध्यादेश को कानून बनने से नहीं रोका गया तो दूसरे राज्यों में यह दोहराया जा सकता है, जिससे जनता द्वारा सरकार का कुछ मतलब ही नहीं रह जाएगा.
Source : News Nation Bureau