किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार छठे दिन सिंघु बॉर्डर पर अड़े हुए हैं. हजारों किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान यूनियन के नेता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान यूनियन हरियाणा प्रेसिडेंट दर्शन पाल ने कहा कि हम तीनों कानून को लिखकर देंगे, जिसमें हम बताएंगे कि हमारी क्या दिक्कत है? बताते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें.
1. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि सरकार अगर कानून को रद्द नहीं किया तो टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर के साथ सभी बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे.
2. देश भर में होगा उग्र प्रदर्शन. किसान अब चुप बैठने वाले हैं. जबतक कानून वापस नहीं हो जाता तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
3. पूरे देश में किसान पुतला दहन करेंगे. 5 तारीख को मोदी सरकार का पुतला दहन होगा.
4. दिसंबर को अवार्ड वापसी होगी. सैनिक और खिलाड़ी करेंगे अवॉर्ड वापसी.
5. दिल्ली को चारों तरफ से जाम कर देंगे.
6. सम्पूर्ण महाराष्ट्र में बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया है. पुतला दहन और अवार्ड वापसी होगी.
7. उड़ीसा में भी होगा किसान आंदोलन.
Source : News Nation Bureau