Advertisment

अगले एक सप्ताह तक गर्मी से झुलसेगी दिल्ली, IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट   

Weather Update: आज यानि सोमवार को दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. यह सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक रहा. दिल्ली में नजफगढ़ सबसे अधिक गर्म रहा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi weather

Delhi weather( Photo Credit : social media)

Advertisment

Weather Update: पूरा उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से जूझ रहा है. अधिकतर क्षेत्रों में लोग हीटवेव से बेहाल हैं. देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी झेल रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. यह इस सीजन में ये सबसे ज्यादा तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद काफी कम है. इसकी वजह है कि राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं दिल्ली को झुलसाने वाली हैं. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग अब्जर्वटॉरी में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. 

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: CM आवास पर प्रिंटर-लैपटॉप के साथ पहुंची दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई

दिल्ली का नजफगढ़ सबसे गर्म 

राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. ये सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक रहा. राजधानी में नजफगढ़ सबसे गर्म इलाका बताया जाता रहा है. यहां पर अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुंगेशपुर के साथ पीतमपुरा के इलाके में तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आयानगर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पालम और रिज का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस और 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. 

ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, अजरबैजान में कराई हार्ड लैंडिंग

लू चलने की चेतावनी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी की है. इसके साथ रेड अलर्ट घोषित किया है. यहां विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया. मौसम​ विभाग ने आम जनता को चेताया कि है कि घर से बाहर निकलते समय अपने शरीर को ढककर रखें. छाते का इस्तेमाल करें. इसके साथ पानी को खूब पीएं. बताया जार है कि दिल्ली का तापमान गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा पहुंच चुका है. राजस्थान के तीन शहर बीकानेर, बाडमेर, जोधपुर से भी अधिक दिल्ली का तापमान रहा 

Source : News Nation Bureau

newsnation Weather Update Weather News Weather Forecast Rajasthan weather today temperature in bihar today temperature in uttar pradesh आज का अधिकतम तापमान Gujarat weather
Advertisment
Advertisment
Advertisment