Advertisment

दिल्ली में अचानक बदला मौसम का मिजाज, देखें Video

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शाम को चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. देश की राजधानी में काले बादल छाए हैं और बारिश भी शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
delhi weather

दिल्ली में अचानक बदला मौसम का मिजाज, देखें Video( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की शाम को चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. देश की राजधानी में काले बादल छाए हैं और बारिश भी शुरू हो गई है. पश्चिमी दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में बरसात के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में गर्मी काफी बढ़ गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम बदल गया है, लेकिन अभी यहां बारिश नहीं हुई है. नोएडा में भी काले घने बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की हवाएं चल रही हैं. 

आपको बता दें कि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दो पहले ही बताया था कि दिल्ली और एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में अगले दो घंटे के भीतर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, शामली, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर समेत कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

गौरलतब है कि वहीं, दिल्ली में मंगलवार लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं दोपहर बाद पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद पारा नीचे चला गया. दिल्ली में सोमवार अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की गई थी. दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रात 9 बजकर 5 मिनट पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 247 रहा. मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काई मेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

Rain in Delhi Delhi Weather delhi weather update mansoon-session
Advertisment
Advertisment
Advertisment