दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हुए कथित हमले के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने नोटिस दे कर पुलिस से पूछा है कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में घर में घुसे गुंडे? उन्होंने नोटिस में पूछा, 'कैसे पुलिस की मौजूदगी में घर में घुसे गुंडे, कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई?
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जो फुटेज शेयर की है, उसकी सत्यता पर बीजेपी ने सवाल उठा दिए हैं. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने एक बयान जारी कर आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के आवास की 12 जुलाई 2020 की विडियो वायरल करके बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सिसोदिया के घर में जबरन घुसने का आरोप लगा रही है, जबकि गुरुवार को वहां किये गए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री के आवास में नहीं दाखिल हुआ.
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर घर में घुसकर पत्नी और बच्चों पर हमला करने के आरोप लगाय. उपमुख्यमंत्री ने कथित हमले का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियों में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कई लोगों को एक घर के अंदर जबरन दाखिल होते हुए देखा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau