Delhi Yamuna Flood Alert : यमुना का जलस्तर बढ़ा, दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट!

Delhi Yamuna Flood Alert : घाट पर मौजूद मेट्रो पिलर का चबूतरा पूरी तरह से डूब गया. यह वहीं चबूतरा है जो कुछ दिनों पहले तक काफी सूखा हुआ था.

author-image
Mohit Saxena
New Update

Delhi Yamuna Flood Alert : घाट पर मौजूद मेट्रो पिलर का चबूतरा पूरी तरह से डूब गया. यह वहीं चबूतरा है जो कुछ दिनों पहले तक काफी सूखा हुआ था.

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार सुबह से ही यमुना ने चेतावनी के निशान को पर कर लिया. इसका सीधा असर कालिंदीकुंज घाट पर दिखाई दिया. यहां पर समुना का पानी काफी तेजी के साथ बह रहा है. इस स्थिति को भांपते हुए ओखला बैराज के सभी गेट को खोल दिया है. इसके बाद यमुना का बहाव काफी तेज हो गया है. सोमवार दोपहर करीब एक बजे की तस्वीरों में साफ देखा गया कि कालिंदीकुज घाट पर यमुना का जलस्तर काफी अधिक हो गया. घाट पर मौजूद मेट्रो पिलर का चबूतरा पूरी तरह से डूब गया. यह वहीं चबूतरा है जो कुछ दिनों पहले तक काफी सूखा हुआ था. वहीं किनारे पर रखी नाव भी पानी में डूब गईं. लहरों में काफी तेजी देखी गई. यमुना के बहाव को देखकर साफ है कि पानी का स्तर अभी और बढ़ सकता है. .

Delhi Yamuna water level Delhi Yamuna Level yamuna
Advertisment