दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में और खराब होने वाली है। इस बार इसका आरोप पंजाब और हरियाणा में किसानों के पराली जलाने को भी नहीं दिया जा सकता है।
क्योंकि उसमें कमी आई हैं।
मौसम विभाग और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में दिल्ली के वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका जताई है।
सीपीसीबी के सदस्य सचिव ए सुधाकर ने कहा कि आईएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से पूर्व में हवा से बहने वाली हवाएं, अगले कुछ दिनों में शहर की हवा में नमी को
बढ़ा देंगी और 29 अक्टूबर से कोहरा पड़ना शुरू होने लगेगा।
सुधाकर ने कहा कि 29 अक्टूबर से शहर वासियों को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उन्होने कहा कि पिछले हफ्ते तक नीला दिखने वाला
आसमान अगले 3-4 दिनों में प्रदूषित होने लगेगा।
हवा अपने साथ प्रदूषण लेकर पहुंच रही है। तापमान में गिरावट भी आ रही है। जिसकी वजह से प्रदूषण के कण ऊपर फैल नहीं पा रहे हैं और जमीनी सतह पर ही जमा हैं।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक का अल्टीमेटम, 3 दिसंबर तक आरक्षण पर रुख साफ करे कांग्रेस
Source : News Nation Bureau