राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध छाई रही, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, वायु गुणवत्ता का स्तर अभी भी 'खराब' बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह धुंध और कुहासा छाए रहने और दिन में आंशिक रूप से बदल छाने के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा."
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 फीसदी दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, कुल मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुई है.
सफर ने रविवार को कहा कि शहर में बुधवार तक वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'बेहद खराब' के बीच रहेगी.
और पढ़ें- राबड़ी देवी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के लिए राम मंदिर केवल एक चुनावी मुद्दा
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : IANS