Advertisment

दिवाली के दो दिन बाद भी दिल्ली की AQI बेहद खराब श्रेणी में बरकरार

दिवाली के दो दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगिरी में बरकरार रही. बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 पर दर्ज किया गया. आसपास के नोएडा का एक्यूआई भी 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगिरी श्रेणी में है. बता दें, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मॉडरेट, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 खतरनाक माना जाता है.

author-image
IANS
New Update
Gopal Rai

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिवाली के दो दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगिरी में बरकरार रही. बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 पर दर्ज किया गया. आसपास के नोएडा का एक्यूआई भी 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगिरी श्रेणी में है. बता दें, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मॉडरेट, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 खतरनाक माना जाता है.

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 357 (बहुत खराब श्रेणी के तहत) था, आईटीओ में मध्यम श्रेणी के तहत 259, लोधी रोड (195) और पटपड़गंज (268) एक्यूआई खराब श्रेणी के तहत दर्ज किया गया. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस साल दिवाली के बाद सबसे कम था.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल प्रदूषण का स्तर दिवाली के बाद पिछले पांच वर्षों की तुलना में सबसे कम है. गोपाल राय ने पिछले पांच साल के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल प्रदूषण में 30 फीसदी की कमी आई है. पर्यावरण मंत्री ने कहा, दिल्ली में इस दीवाली में तीस प्रतिशत कम पटाखे फोड़े गए, लोग जागरूक हो रहे हैं.

Source : IANS

hindi news AQI air pollution Delhi air
Advertisment
Advertisment
Advertisment