Advertisment

दिल्ली में गर्मी आते ही बढ़ी बिजली की मांग, गुरुवार को इस सीजन में सबसे ज्यादा हुई खपत

Delhi Power Demand: गर्मियां आते ही राजधानी दिल्ली में बिजली खपत बढ़ जाती है. गुरुवार को दिल्ली में इस साल पहली बार सबसे ज्यादा विद्युत खपत दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Electricity

दिल्ली में बढ़ी बिजली की खपत( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Delhi Power Demand: दिल्ली में गर्मियां आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है. इस सीजन में गुरुवार (16 मई) को सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड रही. एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 3:26 बजे ये बढ़कर 6780 मेगावाट पहुंच गई. जो इस साल का सबसे ज्यादा है. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने-अपने क्षेत्र में अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया. बता दें कि मई 2024 के अब तक प्रत्येक दिन, दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग मई 2023 की तुलना में अधिक रही है. पिछले साल मई के पहले 16 दिनों में, दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 5781 मेगावाट थी.

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने हमले की घटना पर तोड़ी चुप्पी, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, इस पर राजनीति न करें'

गर्मी से बढ़ रही बिजली खपत

बता दें कि बिजली की मांग पर मौसम का गहरा असर पड़ता है. यह अप्रैल 2023 की तुलना में अप्रैल 2024 के दौरान भी दिल्ली में दिखाई दिया. अप्रैल 2024 में, दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 3809 मेगावाट और 5447 मेगावाट के बीच थी. जो अप्रैल 2023 के दौरान दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 3388 मेगावाट और 5422 मेगावाट थी.

"अप्रैल 2024 और अप्रैल 2023 की तुलना में संबंधित दिनों में अधिकतम बिजली की मांग 83 प्रतिशत अधिक थी, जिसमें 32 प्रतिशत तक का अंतर था. यह असमानता शहर के बिजली खपत पैटर्न पर मौसम के गहरे प्रभाव को दर्शाती है. विज्ञप्ति में कहा गया कि अप्रैल 2024 के दौरान दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग, जैसे कि अप्रैल 2023, 2022 की तुलना में कम हो गई है, तब ये क्रमशः 4170 मेगावाट और 6197 मेगावाट के बीच थी.

ये भी पढ़ें: SRH vs GT : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, हैदराबाद ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

विद्युत उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से बढ़ी खपत

बिजली की मांग को मौसम की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिसके कारण लोग अधिक एयर कंडीशनिंग और कूलर का उपयोग करते हैं. जिससे बिजली की खपत में वृद्धि हो जाती है. वहीं एयर कंडीशनिंग किसी घर या कंपनी के वार्षिक ऊर्जा व्यय में 30-50 प्रतिशत का हिस्सा होता है. 2022 में दिल्ली में 7,695 मेगावाट की रिकॉर्ड बिजली की मांग देखने को मिली थी. वहीं 2024 की गर्मियों के दौरान दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग पहली बार 8,000 मेगावाट को पार कर 8200 मेगावाट तक पहुंच सकती है. वहीं पिछले साल दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 7438 मेगावाट थी.

Source : News Nation Bureau

Delhi News Delhi power demand Latest Delhi News in Hindi Delhi peak power demand BSES Rajdhani Power Limited Yamuna Power Limited
Advertisment
Advertisment