(रिपोर्ट - मोहित बक्शी)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तरफ प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है वहीं दूसरी तरफ डेंगू ने भी पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सिर्फ नवंबर महीने के आकंड़े ही होश उड़ाने के लिए काफी है. अभी तो नवंबर महीने को 10 दिन ही बीते हैं लेकिन आंकड़ों ने हर किसी को चौंका दिया है. अकेले नवंबर महीने की बात की जाए तो अब तक 472 नए केस सामने आ चुके हैं. अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों की भर्तियां लगातार बढ़ रही हैं.
2024 में अब तक कितने आए डेंगू केस
राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां लोगों के लिए रहना मुश्किल होता जा रहा है. जहरीली हवा जहां लोगों को दम घोंट रही है वहीं डेंगू का प्रकोप भी अब लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 4533 तक पहुंच गई है. ये तो रजिस्टर केसों का आंकड़ा है. लोगों की मानें तो कई केस तो रजिस्टर ही नहीं हो पाए हैं.
यह भी पढ़ें - Bad News: मकान मालिकों के लिए बुरी खबर, किराए पर नहीं दे पाएंगे संपत्ति, बदल गए रूल
मलेरिया और चिकनगुनिया ने भी बढ़ाई मुश्किल
दिल्ली ने अकेले डेंगू ही लोगों के लिए बड़ा खतरा नहीं बना है. बल्कि राजधानीवासी इन दिनों गंदनी से फैलने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया और चिकनगुनिया से भी परेशान हैं. दिल्ली में अब तक मलेरिया के 728 केस रजिस्टर कराए गए हैं. वहीं चिकनगुनिया की बात की जाए तो इनकी संख्या 172 तक पहुंच गई है.
अस्पतालों में भी बढ़ी मुश्किल
दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से अस्पतालों और क्लीनिक में हर रोज़ मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 472 डेंगू के मामले सामने आए हैं इसके अलावा जनवरी से 2 नवंबर तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा साढ़े 4 हज़ार को पार कर चुका है. डेंगू के साथ ही मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं. दोनों बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं.
इन इलाकों में ज्यादा खतरा
दिल्ली नगर निगम के जारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में एक सप्ताह में आये 472 मामलों में 455 मरीज़ एमसीडी के इलाके और बाकी 17 मरीज़ एनडीएमसी और दिल्ली कैंट से हैं.
यह भी पढ़ें - 7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों की दोहरी हुई खुशी, सरकार ने दिया इतना बड़ा बोनस
कन्फर्म मामलों में सबसे ज़्यादा नजफगढ़ और शाहदरा साउथ जोन से हैं. यानी यहां खतरा ज्यादा है. इसमें एक हफ्ते में नजफगढ़ से 62 और शाहदरा साउथ जोन में दिल्ली से 62 मरीज़ सामने आए.
वही साउथ दिल्ली में ये आंकड़ा 61 का है साल 2024 में 2 नवंबर तक दिल्ली में डेंगू के 4533 मामले सामने आ गए हैं. डेंगू के अलावा इस हफ्ते में मलेरिया के 19 मामले सामने आए हैं और साल 2024 में दिल्ली में अब तक मलेरिया के 713 मरीज़ों की पुष्टि हुई है. चिकनगुनिया से एक हफ्ते में 21 मरीज़ और 2024 में अब तक 170 मामले आ गए हैं.